
।।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ।।
राजीव कुमार झा
जीवन की राह पर
इनको भी आगे बढ़ाओ
शिक्षा की सुगम राह
बालिकाओं को भी
दिखाओ
बेटियां अनमोल धन हैं
जीवन की उन्नति
सबका सच्चा सपना है
इन्हें स्कूल कालेज में
पढ़ने के लिए भेजो,
आज बेटियों की उन्नति
समाज के हर क्षेत्र में
देखो,
पुलिस प्रशासन
व्यवसाय राजनीति
समाज सेवा
इन सारे कार्यों में
अब लड़कियां
आगे बढ़ती जा रहीं,
वह विमान उड़ातीं
अंतरिक्ष की सैर करती
वैज्ञानिक बनतीं
राष्ट्र के सर्वोच्च पद पर
आसीन होतीं
इंजीनियर डाक्टर
होकर,
जनजीवन की सेवा
करतीं
सबका दुख दर्द तय
समझतीं,
घर आंगन की
सुख सेवा में
सदियों से रत हैं!

Shrestha Sharad Samman Awards