।।ऐसे साथ की जरूरत है।।
डॉ. आर. बी. दास
जो मुझे कभी टूटने ना दे,
जिंदगी से मुझे रूठने ना दे,
हर कोई छोड़ दे साथ मेरा,
वो अपना हाथ छूटने ना दे,
हां यार, मुझे एक ऐसे साथ की जरूरत है…
जो कहे मुझसे घबराना मत,
जो कहे मुझसे हार जाना मत,
दर्द मिलेंगे तुझको हजारों अभी,
आंखो में आंसू कभी लाना मत,
हां यार, मुझे एक ऐसे साथ की जरूरत है…
जो मुझे हारने पर भी मेरा हाथ थाम ले,
मेरे दिल का दर्द बिन कहे पहचान ले,
हो जाऊं गुमनाम मैं इस दुनियां में,
लेकिन वो बहुत प्यार से मेरा नाम ले,
हां यार, मुझे एक ऐसे साथ की जरूरत है…
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।