।।दर्द।।
डॉ. आर. बी. दास
कभी साथ बैठिए…
तो कहूं कि दर्द क्या है…
अब यूं ही दूर से पूछोगे…
तो खैरियत ही कहेंगे..!!
मकान के भाव
यूं ही नहीं बढ़ गए
रिश्तों में पड़ी दरारों का
फायदा बिल्डर उठा गए…!!
सुख मेरा कांच सा था
न जाने कितनों को चुभ गया..!!
आईना आज फिर रिश्वत लेता पकड़ा गया,
दिल में दर्द था और चेहरा हंसता हुआ पकड़ा गया,
किसी ने पूछा मुझसे,
पूरी जिंदगी में क्या किया ??
मैने हंसकर जवाब दिया,
किसी के साथ छल
कपट नहीं किया..!!
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।