फोटो, साभार : गूगल

हैदराबाद : तेलंगाना से श्रमिक विशेष ट्रेन के जरिये ओडिशा में अपने घर लौट रही हेमा कांति नामक एक प्रवासी गर्भवती महिला ने तितिलागढ़ में रविवार को एक बच्ची को जन्म दिया। जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं। पूर्वी तटीय रेलवे के सूत्रों ने बताया कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन में तेलंगाना के काजीपेट में अन्य प्रवासी मजूदरों के साथ ओडिशा के बोलनगीर की गर्भवती महिला हेमा भी फंसी हुयी थी।

हेमा अन्य प्रवासी मजदूरों के साथ 07087 श्रमिक विशेष ट्रेन से बोलांगीर के लिए रवाना हुयी लेकिन तितिलागढ़ रेलवे स्टेशन पर 0940 बजे उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुयी। हेमा ने वहां मौजूद रेलवे मंडल चिकित्सा अधिकारी की मदद से 1015 बजे एक बच्ची को जन्म दिया।

मां और नवजात बच्ची को ट्रेन से उतारकर तुरंत तितिलागढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों ही बिल्कुल स्वस्थ हैं। सूत्रों के मुताबिक ओडिशा आने वाली ट्रेन में पिछले 48 घंटे के दौरान बच्चे के जन्म लेने की यह दूसरी घटना है। इससे दो दिन पहले एक अन्य श्रमिक विशेष ट्रेन में बोलनगीर में एक अन्य बच्चे का जन्म हुआ था।

 

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seven − 4 =