अवध में विराजे रघुराई बाजे शहनाई

अयोध्या। श्री अयोध्या धाम जी में नव्य, दिव्य और भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर में कौशल्या नंदन जी के कृष्णवर्ण बाल विग्रह श्रीराम जी के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आज संवत 2080 पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी को हुई। भगवान विष्णु के अवतार दिवस (कूर्म जयंती), हिन्दू धर्म के नवीन दीपोत्सव (देव दीपावली) को प्राण प्रतिष्ठा की विधि दोपहर 12:20 बजे शुरू हुई। मुख्य पूजा अभिजीत मुहूर्त 12:29 मिनट 8 सेकेंड से 12:30 मिनट 32 सेकेंड तक हुई (मुहूर्त 84 सेकेंड)। कार्यक्रम पौष माह के द्वादश तिथि को अभिजीत मुहूर्त, इंद्र योग, मृगशिरा नक्षत्र, मेष लग्न एवं वृश्चिक नवांश में हुई।

प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान काशी के प्रख्यात वैदिक आचार्य गणेश्वर द्रविड़ और आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित के निर्देशन में 121 वैदिक आचार्य द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों संपन्न कराया गया। इस दौरान डेढ़ सौ से अधिक परंपराओं के संत धर्माचार्य तथा आदिवासी, गिरीवासी, तटवासी, द्वीपवासी, जनजाति तथा भारत के वरिष्ठ नामचिन हस्तियां उपस्थित थे।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में धर्माचार्यो समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत गर्भ गृह में उपस्थित थे। भारतीय वायु सेवा के दो हेलीकॉप्टरों ने नवनिर्मित मंदिर तथा सरजू नदी पर पुष्प वर्षा किया।

उल्लेखनीय है कि राम लला की नव निर्मित मूर्ति को पहले विभिन्न तीर्थ स्थलों से लाए गए ‘औषधियुक्त’ और विभिन्न नदियों के पवित्र जल से भरे 114 घड़ों से स्नान कराया गया। मूर्ति को ‘मध्याधिवास’ और ‘रात्रि जागरण अधिवास’ में रखा गया था तथा पुरानी मूर्ति की पूजा यज्ञशाला में करने के बाद गर्भ गृह में प्रतिस्थापित की गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *