देशद्रोही!
विजय चौक पर दो लोग आपस में भिड़ गए।
देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई..
हंगामा होता रहा, वाक्युद्ध से हाथापाई की नौबत आ गई।
तभी भीड़ देख पुलिस वाले वहां पहुंच गए।
पुलिस ने दोनों को फटकार लगाई और पूछा
क्यों भाई! किस बात पे लड़ रहे हो?
उनमें से एक बोला : ये देशद्रोही है सर।
पुलिस ने पूछा : क्या किया है इसने?
युवा बोला : ये हमारे देश को अपना मुल्क कह रहा है…