swatantra dev

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा जल्द लाया जाएगा जनसंख्या नियंत्रण कानून

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा है कि जल्द ही देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाया जाएगा। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री छत्तीसगढ़ के रायपुर में ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ में शामिल होने पहुँचे थे। एजेंसी के अनुसार जब पटेल से जनसंख्या नियंत्रण कानून पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “इसे जल्द लाया जाएगा, चिंता न करें। जब इस तरह के मज़बूत और बड़े फैसले लिए गए हैं तो बाकी को भी पूरा किया जाएगा।” जम्मू-कश्मीर चरमपंथियों का टार्गेटड हत्याओं के बारे में उन्होंने कहा, “जो लोग अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद की स्थिति की बात करते हैं तो अनुच्छेद 370 हटने से पहले का जो समय था उससे वर्तमान की तुलना कर लें।

जब भी कोई लक्षित हत्या होती है उसके पीछे बहुत सारी वजह होती है, उसके पीछे पाकिस्तान और पाकिस्तान समर्थित ताकतें है लेकिन यह भी सच है कि आप 24 घंटे इंतजार कीजिए और पता चल जाएगा कि मारने वाला कहां रहेगा।” पटेल ने कहा, “मैं कहूँगा कि ये आतंकवादियों की ओर से आखिरी कोशिश है। भारत सरकार, हमारी सेना, अर्द्धसैनिक बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस पूरी लगन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है, आतंकवादियों को उखाड़ फेंका जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *