nadal

पेरिस। टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन के क्वॉर्टर फ़ाइनल मुकाबले में फिलहाल दुनिया के नंबर एक पायदान पर चल रहे नोवाक जोकोविच को हरा दिया है। ये मुकाबला पेरिस के रोलैंड गैरोस में हुआ।नडाल ने 14वीं बार ये ख़िताब जीता है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी जोकोविच को 6-2, 4-6, 6-2. 7-6 (7-4) से हराया. दोनों के बीच चार घंटे से भी ज़्यादा समय तक मुकाबला चलता रहा। टेनिस इतिहास में कुल 21 ग्रैंड स्लैम अपने नाम करने वाले नडाल अब शुक्रवार को सेमीफाइनल में एलेक्ज़ेंडर ज्वेरेव से भिड़ेंगे। जर्मनी के 25 वर्षीय एलेक्ज़ेंडर मंगलवार को ही लगातार दूसरे साल सेमीफ़ाइनल मुकाबले में पहुँचे हैं।

क्वॉर्टर फ़ाइनल में जीतने के बाद 35 वर्षीय नडाल ने कहा, “नोवाक से जीतने का एक ही रास्ता है, आपको शुरू से अंत तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। मेरे लिए ये उन्हीं जादुई रातों में से एक है।” मुकाबले के बाद जोकोविक ने कहा, “इसमें कोई शक नहीं कि नडाल इसके योग्य हैं। वो अहम पलों में बेहतर खिलाड़ी हैं। उन्होंने अच्छी शुरुआत की और मैंने उतना बेहतर नहीं किया। “उन्होंने कहा, “मैंने दूसरे सेट में बढ़त हासिल की और मुझे लगा कि मैं गेम में वापस आ गया लेकिन वो अपने खेल को एक अलग ही मुकाम पर ले जाने में कामयाब रहे।”

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × two =