कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की महिला इकाई ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित समुदाय की एक युवती के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म और उसकी मौत की घटना के विरोध में शनिवार को कोलकाता में फिर रैली निकाली। रैली में पार्टी की सैंकड़ों महिला कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। उन्होंने हाथरस की घटना के विरोध में नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार में वृद्धि हुई है। रैली में शामिल प्रदर्शनकारियों के हाथों में पोस्टर थे जिनमें लिखा था कि ‘दलित महिला हमारी बेटी है।’
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के बावजूद इस घटना के विरोध में इस सप्ताह तृणमूल कांग्रेस की महिला इकाई की यह तीसरी रैली थी। इससे पहले मंगलवार और गुरुवार को भी शहर के अन्य हिस्सों में जुलूस निकाले गए थे।
Shrestha Sharad Samman Awards