कोडरमा-गया रेलखंड पर मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, परिचालन बाधित

पटना। पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के धनबाद मंडल के कोडरमा-गया रेलखंड के बीच टनकुप्पा स्टेशन पर आज तड़के मालगाड़ी के तीन डिब्बों के पटरी से उतर जाने के कारण अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि कोडरमा-गया रेलखंड के बीच टनकुप्पा स्टेशन पर मंगलवार तड़के 03.15 बजे प्वाइंट संख्या 51/एबी अप लाइन पर मालगाड़ी के 03 वैगन के अवपथन के कारण अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है। गोमो एवं गया से दुर्घटना राहत यान पहुंच चुका है।

कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना के कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है । इनमें 13305/13306 धनबाद-डेहरी ऑन सोन-धनबाद इंटरसिटी और 13553 आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है जबकि 13009 हावड़ा- योगनगरी ऋषिकेष दून एक्सप्रेस, 12311 हावड़ा-कालका मेल, 12938 हावड़ा-गाँधीधाम एक्सप्रेस, 12825 राँची-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 22307 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस,

2321 हावड़ा-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस और 12987 सियालदह-अजमेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तिन वाया नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेशन गोमो-धनबाद- प्रधान खंटा- कुलटी- झाझा-पटना-पंडत दीन दयाल उपाध्याय जं. होकर किया गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। यात्री गया में 9771427494, डीडीयू में 7388898100, कोडरमा स्टेशन में 9262695207, नेसुचबो गोमो में 9471191511 और धनबाद में 8102928627 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *