सिलीगुड़ी : पूरे प्रदेश के साथ बैकुंठपुर वन विभाग द्वारा भी वन महोत्सव मनाया गया

सिलीगुड़ी। राज्य भर में चल रहे वन मोहोत्सव के तहत फाराबाड़ी में वृक्षारोपण कार्यक्रम मनाया गया। बैकुंठपुर वनमंडल द्वारा यह वन महोत्सव का आयोजन किया गया। मंगलवार को वन महोत्सव में प्रधान मुख्य वनपाल उज्ज्वल घोष, मुख्य वनपाल राजेंद्र जाखड़, प्रभागीय वन अधिकारी अयान घोष, सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव और अन्य उपस्थित थे। इस दिन फाराबारी प्राइमरी स्कूल से सटे वन क्षेत्र में स्कूली छात्रों के साथ वन महोत्सव मनाया गया।

सिलीगुड़ी में वन महोत्सव के अवसर पर पौधा रोपण कार्यक्रम

सिलीगुड़ी। कार्शियांग वन प्रमंडल की ओर से मंगलवार को बागडोगरा रेंज अंतर्गत जंगली बाबा मंदिर से सटे वन क्षेत्र में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूरे राज्य में 14 जुलाई से 20 जुलाई तक वन महोत्सव कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत राज्य भर में 25 लाख पौधे लगाये जायेंगे।

कार्यक्रम में सीसीएफ समीर गजमेर, डीएफओ कार्शियांग हरिकृष्ण पीजे, एडीएफओ भूपेन विश्वकर्मा, बागडोगरा रेंज के रेंजर समीरन राज सहित बागडोगरा कॉलेज के प्राचार्य, प्रोफेसर, बागडोगरा पुलिस, सेना के अधिकारियों के साथ विभिन्न स्कूलों के छात्र उपस्थित थे।

पौधे वितरित करके सिलीगुड़ी एंड स्माइल वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया अरण्य सप्ताह

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी एंड स्माइल वेलफेयर सोसाइटी ने पौधे वितरित करके अरण्य सप्ताह मनाया। मंगलवार को लगभग 300 पौधे शहर के लोगों में वितरित किए गए। इसके साथ ही विभिन्न क्लबों के 60 बच्चों को खेल जर्सी और पौधे प्रदान किए गए। कार्यक्रम में वार्ड संख्या 38 के पार्षद दुलाल दत्त और नमोशूद्र संगठनों के सदस्य उपस्थित थे।

जलपाईगुड़ी में वनमहोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम

जलपाईगुड़ी। वन विभाग ने जलपाईगुड़ी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में वन महोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर डीएफओ, पद्मश्री करीमुल हक, विधायक डॉ. पीके वर्मा, जलपाईगुड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएं और विभिन्न स्कूलों के शिक्षक और कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *