#INDvsAUS, नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में एक रिकॉर्ड बना दिया है। स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का ‘विराट रिकॉर्ड’ ध्वस्त कर दिया है। दिल्ली टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने ये कमाल कर इतिहास रच दिया है।

दरअसल, टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2500 प्लस रन और 250 प्लस विकेट लेने वाले एशिया के सबसे तेज क्रिकेटर बन गए हैं। स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का ‘महारिकॉर्ड’ ध्वस्त कर दिया है। रवींद्र जडेजा ने 62 टेस्ट पारियों में 2500 प्लस रन और 250 प्लस विकेट तक पहुंचने का कमाल किया है।

इमरान खान ने 64 टेस्ट पारियों में 2500 प्लस रन और 250 प्लस विकेट के रिकॉर्ड को हासिल किया था। दुनिया में सबसे तेज 2500 प्लस टेस्ट रन और 250 प्लस टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर इयान बॉथम के नाम है। इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर इयान बॉथम ने दुनिया में सबसे तेज 55 टेस्ट पारियों में 2500 प्लस रन और 250 प्लस विकेट तक पहुंचने का कमाल किया था।

62 टेस्ट खेल चुके रवींद्र जडेजा ने 24.42 की औसत से 250 विकेट लिए हैं और साथ ही 37.04 की औसत से 2,593 रन भी बना चुके हैं। रवींद्र जडेजा से पहले कपिल देव (5,248 रन और 434 विकेट), अनिल कुंबले (2,506 रन और 619 विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (3,066 रन और 460 विकेट) ऐसा कर चुके हैं।

दुनिया में सबसे तेज 2500 प्लस टेस्ट रन और 250 प्लस टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड

  • 1. इयान बॉथम (इंग्लैंड) – 55 टेस्ट पारियों में
  • 2. रवींद्र जडेजा (भारत) – 62 टेस्ट पारियों में
  • 3. इमरान खान (पाकिस्तान) – 64 टेस्ट पारियों में
  • 4. कपिल देव (भारत) – 65 टेस्ट पारियों में
Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here