राजीव कुमार झा की कविता : सुबह

सुबह

सारे लोग जग गये
फूल खिल कर महक रहे,
हरे भरे पेड़ धूप में तपने लगे
खेत-खलिहान, मैदान।

पहाड़ों पर हवा का गान
घर आँगन जीवन जहान,
इन सबको तुमने रचा
हमारी आत्मा में,
तुम समाये हो।

समुद्र में रोज
डूबता-उतराता संसार,
उच्छाल तरंगों से घिरा
सृष्टि का उद्यान है।

यहाँ देवगण रोज विचरते
हम सबके कल्याण की
कामना करते,
तुम्हारी प्रार्थना करते।

राजीव कुमार झा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *