छोटे शहर से आये लोगों को बॉलीवुड में जगह बनाना मुश्किल होता है : रूही सिंह

मुंबई। Bollywood News : एक्ट्रेस और इंफ्लुएंसर रूही सिंह का कहना है कि अगर आपके पास राइट बैक नहीं है,तो बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना मुश्किल है। रूही ‘कैलेंडर गर्ल्स’ और ‘इश्क फॉरएवर’ जैसा फिल्मों के साथ ही ‘स्पॉटलाइट’, ‘बैंग बैंग’ और ‘चक्रव्यूह’ जैसी वेब सीरीज में भी काम कर चुकी है, उनका कहना है कि एक बाहरी व्यक्ति को अगर बॉलीवुड में काम करना है, तो उसका मानसिक रूप से मजबूत होना बहुत जरूरी है।

जयपुर की रहने वाली रूही ने कहा, “बॉलीवुड में अपने लिए जगह बनाना बहुत कठिन है, खासकर तब, जब आप मेरे जैसे छोटे शहर से आते हैं और आप एक सेल्फमेड पर्सन होने के साथ ही अपनी शर्तों पर काम करते है। रूही खुद को वन वोमन आर्मी कहती है”

उन्होंने कहा, “मैं इसे सरल रखने में विश्वास करता हूं, मैं ऑडिशन के दौरान अपना बेस्ट शॉट देती हूं और आशा करती हूं कि कोई मुझमें स्पार्क देखे और मुझ पर विश्वास करे। यह कहना काफी आसान होता है कि बस हो गया, लेकिन यहां आपको मानसिक रूप से मजबूत होना पड़ता है। मुझे पता है कि मैं परफेक्ट नहीं हूं और मैं लगातार कड़ी मेहनत कर रही हूं। मुझे लगता है कि अगर आपके पास प्रतिभा और कौशल है, तो आपको अवसर जरूर मिलेगा।

अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘रनवे लुगाई’ के बारे में बात करते हुए, रूही कहती है, मैं अभी ‘रनवे लुगाई’ के बारे में बात नहीं कर सकती हूं । क्योंकि मुझे इसकी परमिशन नहीं है, लेकिन मैं इतना कह सकती हूं कि यह बहुत ही एंटरटेनिंग सीरीज होगी। और मुझे खुद इसमे काम करने में बहुत मजा आया। वह कहती है कि मैंने पहले कभी ऐसी सीरीज में काम नहीं किया और मैं इसे पब्लिक डोमेन में देखने का और इंतजार नहीं कर सकती।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *