निप्र, उज्जैन : राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की आभासी बैठक में महिला इकाई कार्यकारिणी की बैठक कल दिनांक 12 अगस्त 2021 को सायं 5 बजे राष्ट्रीय मुख्य संयोजक डॉ. शहाबुद्दीन शेख पुणे, ब्रजकिशोर शर्मा, सुवर्णा जाधव, डॉ. प्रभु चौधरी, डॉ. शैलचन्द्रा, डॉ. ममता झा, डॉ. सुरेखा मंत्री, डॉ. चेतना उपाध्याय एवं अध्यक्षता डॉ. शिवा लोहारिया करेंगी।
यह जानकारी महिला इकाई महासचिव डॉ. रश्मि चौबे ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के दायित्व एवं प्रदेश प्रभार नवीन सदस्यता-नियुक्ति तथा आगामी तीन माह के कार्यक्रमों की योजना तय होगी। बैठक में विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण के संदर्भ में राष्ट्रीय एवं प्रदेशस्तरीय संगोष्ठियों का आयोजन, राष्ट्रीय हिन्दी दिवस एवं सप्ताह के कार्यक्रम, नवरात्रि में राष्ट्रीय संगोष्ठी तथा शरद पूर्णिमा को अखिल भारतीय साहित्यिक सम्मेलन, काव्य गोष्ठी आदि पर विचार विमर्श एवं निर्णय होंगे।