तीसरी पुण्यतिथि पर अटलजी को राष्ट्रीय कवि संगम पश्चिम बंगाल हुगली की काव्यांजलि

निप्र, हुगली : “राष्ट्र जागरण धर्म हमारा” को अपना मूल मंत्र मानने वाली राष्ट्रीय संस्था राष्ट्रीय कवि संगम, पश्चिम बंगाल की हुगली जिला इकाई ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री एवं जनप्रिय कवि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर अपनी कविताओं द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ. गिरिधर राय ने की।

ज्ञात हो कि इन दिनों संस्था श्रीराम काव्य पाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन द्वारा चर्चा में है। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें प्रतियोगिता से जुड़ी विविध गतिविधियों पर विचार विमर्श किया और अपने अपने सुझाव साझा किये। द्वितीय सत्र में हमारे लोकप्रिय पूर्व प्रधानमंत्री जन हृदय सम्राट अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय कवि संगम के कवियों ने काव्यांजलि दी।

गूगल मीट पर आयोजित इस काव्य संध्या का शुभारंभ रीमा पाण्डेय के सरस्वती – वंदना के मधुर गायन के साथ हुआ। अटल जी को काव्यांजलि देते हुए प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. गिरिधर राय ने कहा- तू अडिग रहा तू अटल रहा तू शंकर का वरदान रहा/तेरे बस एक इशारे पर चलता यह हिन्दुस्तान रहा।

आयोजन में संस्था के प्रान्तीय महामंत्री राम पुकार सिंह, प्रान्तीय संयोजक देवेश मिश्रा, प्रान्तीय सह – संयोजिका स्वागता बसु, हुगली जिलाध्यक्षा रीमा पाण्डेय, जिला मंत्री संजीव कुमार दुबे, जिला संयोजक रंजन कुमार मिश्रा और जिला सह – संयोजक मोहन चतुर्वेदी ने कवि हृदय पूर्व प्रधानमंत्री को अपनी तथा उनकी कविताओं के माध्यम से याद करते हुए नमन किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन रीमा पाण्डेय ने तथा धन्यवाद ज्ञापन संजीव कुमार दुबे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *