
बार्सिलोना : बार्सिलोना ने कहा कि उनके स्टार स्ट्राइकर लुई सुआरेज को चिकित्सकों ने फिट घोषित कर दिया है और वह स्पेनिश लीग के फिर से शुरू होने पर पहले मैच में खेलने के लिये तैयार हैं। उरूग्वे के स्ट्राइकर सुआरेज के दाहिने घुटने का 12 जनवरी को आपरेशन हुआ था और उसके बाद से वह खेल नहीं पाये थे।
क्लब ने कहा कि सुआरेज 13 जून को मालोर्का में होने वाले मैच में खेलने के लिये उपलब्ध रहेंगे। कोरोना वायरस के कारण ला लिगा का सत्र बीच में रोक दिये जाने के बाद बार्सिलोना का यह पहला मैच होगा। बार्सिलोना ने लीग में अभी रीयाल मैड्रिड पर दो अंक की बढ़त बना रखी है। अभी 11 दौर के मैच बचे हुए हैं। कोरोना के कारण यह टूर्नामेंट मार्च के मध्य में रोक दिया गया था।
Shrestha Sharad Samman Awards