प्रतीकात्मक फोटो, साभार : गूगल

कोलकाता : बंगाल में दो न्यायाधीश कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इसके मद्देनजर उनके संपर्क में आए लोगों को गृह पृथक-वास में ही रहने की सलाह ली दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया संक्रमित न्यायाधीश अलीपुर के जिला दीवानी और सत्र न्यायालय में कार्यरत हैं और निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि जो लोग इन दोनों न्यायाधीशों के संपर्क में आए हैं, उन्हें चिकित्सकीय जांच कराने को कहा गया है ताकि यह पुष्टि हो सके कि वे संक्रमित हैं या नहीं। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में अबतक कोरोना के 7,303 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 4,025 मरीज उपचाराधीन हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल में कोरोना से कम से कम 294 लोगों की मौत हुई है जबकि 72 लोगों की मौत अन्य गंभीर बीमारियों से हुई है एवं वे कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

13 − one =