एलआईसी के स्थापना दिवस को ले खड़गपुर के बीमाकर्मियों में उत्साह

तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर : भारत सरकार का एटीएम कहे जाने वाले भारतीय जीवन बीमा निगम के स्थापना दिवस को लेकर खड़गपुर मंडल के बीमा एजेंटों और कर्मियों में अपूर्व उत्साह देखा जा रहा है । विगत 1सितंबर को निगम ने अपनी स्थापना के 64 साल पूरे कर लिए । बताया जाता है कि इस अवसर पर मंडल स्तर पर कार्यक्रमों की श्रंखला आयोजित किए जाने की योजना थी , लेकिन अचानक राजकीय शोक के चलते कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए ।

निगम की ओर से जारी विग्यपति के मुताबिक एलआइसी ने अपने वित्तीय सफर की शुरुआत 1956 में सिर्फ 5 करोड़ रुपये से की थी , जो 31 , 14496 करोड़ लाइफ फंड के साथ अब 31 , 962148 . 8 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है । वित्तीय वर्ष 2019 – 20 में संस्थान ने अपने नए बिजनेस में 25 . 17 फीसदी की बढ़त हासिल की है । वहीं 215 . 98 लाख क्लेम सेटलमेंट किए हैं , जिसकी सकल राशि 159770 . 32 करोड़ रुपये थी ।

31 मार्च 2020 तक 68 . 74 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ निगम का फर्स्ट ईयर प्रीमियम 1.78 लाख करोड़ रुपये तक जा पहुंचा है । पॉलिसी संख्या के लिहाज से देखें तो 31 मार्च 2020 तक इसका मार्केट शेयर 75.9 प्रतिशत था , जिसके अंतर्गत 219 करोड़ नए पॉलिसीज थे । प्रदर्शन के दृष्टिकोण से यह पिछले छह साल का सर्वश्रेष्ठ था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *