बॉलीवुड छोड़ साउथ में डेब्यू करने चली करीना कपूर!

Kareena Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। कुछ समय पहले रिलीज हुई उनकी वेब सीरीज जानेजां को काफी पसंद किया गया था। इसमें करीना की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी। करीना अब तक बॉलीवुड (Bollywood) में काम करती नजर आई है, पर अब वह साउथ फिल्मों में काम करना चाहती हैं और उन्होंने इस दिशा में कदम भी बड़ा दिया है। खबर है कि वह KGF स्टार यश (Yash) की फिल्म से साउथ में अपना डेब्यू करने वाली हैं। जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस अपने डेब्य को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

Kareena Kapoor साउथ इंडस्ट्री में करेंगी डेब्यू?

खबर है कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) KGF स्टार यश की फिल्म से ‘कन्नड़ सिनेमा’ में डेब्यू करने वाली हैं। वह यश स्टारर फिल्म टॉक्सिक में नजर आएंगी। मेकर्स ने कुछ दिन पहले ही यश की नई फिल्म की अनाउंसमेंट की थी, जिसका नाम ‘टॉक्सिक’ है। इसे गीतू मोहनदास डायरेक्ट करेंगी। फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक मोहनदास और यश आने वाले दिनों में करीना के स्टारकास्ट में शामिल होने की घोषणा कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग कुछ ही हफ्तों में शुरू होगी।

करीना से पहले इन हीरोईन की थी चर्चा

हालांकि करीना कपूर (Kareena Kapoor) से पहले रवीना टंडन (Raveena Tondon) भी यश के साथ KGF 2 में नजर आ चुकी हैं। वहीं ‘टॉक्सिक’ के लिए करीना कपूर से पहले साई पल्लवी (Sai Pallavi) और राशि खन्ना (Rashi Khanna) के नाम की चर्चा थी। हालांकि अब करीना का नाम कन्फर्म बताया जा रहा है। लेकिन अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट के लिए इंतजार करना होगा। हालांकि मेकर्स फिल्म की डिटेल को अभी रिवील नहीं करना चाहते हैं। वहीं अगर ये खबरें सही साबित होती हैं तो ये करीना का कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू होगा।

10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी फिल्म

बता दें, करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने पिछले साल ओटीटी पर डेब्यू किया था। उनकी फिल्म ‘जानेजां’ लोगों को काफी पसंद आई थी। करीना का ओटीटी डेब्यू (OTT) धमाकेदार रहा था। अब माना जा रहा है एक्ट्रेस साउथ इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। वहीं करीना कपूर अपने इस प्रोजेक्ट के लिए बेहद एक्साइटेड बताई जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टॉक्सिक की कहानी ड्रग्स की काली दुनिया पर आधारित होगी, जिसमें यश का एकदम धाकड़ किरदार होगा। यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। वहीं करीना कपूर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की ‘सिंघम अगेन’ और ‘द क्रू’ में भी नजर आएंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 12 =