डीए टालने को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ बनेगी रणनीति
जलपाईगुड़ी । माकपा समर्थित राज्य में सरकारी कर्मचारियों के सबसे बड़े संगठन राज्य को-ऑर्डिनेशन कमेटी का 20वां राज्य सम्मेलन 24 से 26 दिसंबर तक जलपाईगुड़ी में होने जा रहा है। गुरुवार को राज्य में आगामी सम्मेलन के अवसर पर संगठन के प्रदेश सचिव विजय शंकर सिंह जलपाईगुड़ी प्रेस क्लब में मीडिया प्रतिनिधियों से मिले। उनके अनुसार वर्तमान केंद्र सरकार की उदार अर्थव्यवस्था से देश की जनता उत्साहित हो रही है, साथ ही राज्य में सरकारी कर्मचारी उन नाटकीय बहानों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं जो राज्य सरकार महंगाई भत्ता देने में दिखा रही है।
उन्होंने कहा कि परन्तु यदि राज्य सरकार ने इस सम्बन्ध में सकारात्मक कार्यवाही नहीं की तो राज्य को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्य राज्य भर में आन्दोलन की राह पर चलने को विवश होंगे। यदि इसके कारण ऐसी कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न होती है तो उसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार को लेनी होगी। कुल मिलाकर संगठन के प्रदेश सचिव ने डीए को लेकर सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने यह भी कहा कि जलपाईगुड़ी शहर में होने वाले तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन के मंच से आगे की रणनीति बनायी जायेगी।
सिलीगुड़ी में लड़की के कथित अपहरण के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार
सिलीगुड़ी । सिलीगुड़ी के हैदरपाड़ा से कल एक लड़की के कथित अपहरण के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम वसंत पांडेय है। 14 वर्षीय किशोरी बुधवार की रात से लापता बताई जा रही है। आरोप है कि युवक उसका अपहरण कर दुष्कर्म करने की कोशिश कर रहा था। परिजनों ने कल शाम शिकायत दर्ज करायी। सिलीगुड़ी महानगर पुलिस के भक्तिनगर थाने की पुलिस ने आरोपी को डाबग्राम 2 क्षेत्र के छोटा फाफरी इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपी को गुरुवार को जलपाईगुड़ी कोर्ट भेजा गया।