IND vs SA Test || सिराज की घातक गेंदबाजी, 7 अफ्रीकी बल्लेबाज पवेलियन लौटे

IND vs SA Test Live Updates : दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी ने प्रोटियाज टीम को चारो खाने चित कर दिया है। मैच के पहले सत्र में ही अफ्रीकी टीम के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे अफ्रीकी बल्लेबाज सिराज के सामने पस्त दिखे। पहले सत्र में सिराज ने 6 विकेट झटक कर मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है।

खबर लिखे जाने तक दक्षिण अफ्रीका ने 18 ओवर में 7 विकेट खोकर 39 रन बनाये थे। सिराज के अलावा एक विकेट बुमराह ने लिया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर सिराज ने मार्करम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मार्करम 2 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। एक के बाद एक विकेटों की झड़ी लग गई।

South Africa 1st Innings 
BATTING R B 4s 6s SR
c Jaiswal b Mohammed Siraj 2 10 0 0 20.00
b Mohammed Siraj 4 15 0 0 26.66
c †Rahul b Mohammed Siraj 2 17 0 0 11.76
c Sharma b Bumrah 3 11 0 0 27.27
c Jaiswal b Mohammed Siraj 12 17 2 0 70.58
not out 15 29 1 0 51.72
c †Rahul b Mohammed Siraj 0 3 0 0 0.00
not out 3 4 0 0 75.00
Extras (b 4) 4
TOTAL 17.4 Ov (RR: 2.54) 45/6

Yet to bat:

Fall of wickets: 1-5 (Aiden Markram, 3.2 ov), 2-8 (Dean Elgar, 5.3 ov), 3-11 (Tristan Stubbs, 8.3 ov), 4-15 (Tony de Zorzi, 9.2 ov), 5-34 (David Bedingham, 15.2 ov), 6-34 (Marco Jansen, 15.5 ov) • DRS
BOWLING O M R W ECON WD NB
6 1 16 1 2.66 0 0
8.4 3 15 5 1.73 0 0
3 0 10 0 3.33 0 0


ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे
 कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 4 =