भोपाल में आयोजित समारोह में प्रो. शर्मा को अर्पित किया जाएगा डॉ. हरिकृष्ण दत्त शिक्षा सम्मान

महात्मा गांधी अलंकरण समारोह में अलंकृत होंगे प्रो.शैलेंद्रकुमार शर्मा

उज्जैन : गांधी जयंती के अवसर पर भोपाल में 2 अक्टूबर, शनिवार को दोपहर 2:30 बजे आयोजित महात्मा गांधी अलंकरण समारोह में विक्रम विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष एवं कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा को डॉ. हरिकृष्ण दत्त शिक्षा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

माधव राव सप्रे स्मृति संग्रहालय एवं शोध संस्थान, भोपाल द्वारा आयोजित समारोह में प्रो शर्मा सम्मान-पत्र, प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान राशि अर्पित किए जाएंगे। आयोजन के प्रमुख अतिथि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी होंगे एवं अध्यक्षता भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली के महानिदेशक प्रो संजय द्विवेदी करेंगे। आयोजन के संस्थापक – संयोजक पद्मश्री से सम्मानित वरिष्ठ लेखक विजयदत्त श्रीधर हैं।

समीक्षा एवं अनुसंधानपरक लेखन में पिछले तीन दशकों से अधिक समय से निरंतर सक्रिय प्रो. शैलेंद्रकुमार शर्मा ने साहित्य, शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने शब्दशक्ति सम्बन्धी भारतीय और पाश्चात्य अवधारणा तथा हिन्दी काव्यशास्त्र, देवनागरी विमर्श, मालवा का लोकनाट्‌य माच और अन्य विधाएं, हिन्दी भाषा संरचना, मालवी भाषा और साहित्य, अवन्ती क्षेत्र और सिंहस्थ महापर्व आदि सहित पैंतीस से अधिक ग्रन्थों का लेखन एवं सम्पादन किया है।

शोध पत्रिकाओं और ग्रन्थों में उनके 300 से अधिक शोध एवं समीक्षा निबंधों तथा प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में 800 से अधिक कला एवं रंगकर्म समीक्षाओं का प्रकाशन हुआ है। आपने भाषा, साहित्य और लोक संस्कृति से जुड़ी अनेक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की अनेक संगोष्ठी और कार्यशालाओं का समन्वय किया है। नगर के अनेक शिक्षाविद्, संस्कृतिकर्मी और साहित्यकारों ने हर्ष व्यक्त कर प्रो. शर्मा को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − three =