सुन ज़माने बात दिल की खुद बताना चाहता हूं (ग़ज़ल) : डॉ लोक सेतिया “तनहा”

सुन ज़माने बात दिल की खुद बताना चाहता हूं
पौंछकर आंसू सभी , अब मुस्कुराना चाहता हूं।

ज़िंदगी भर आपने समझा मुझे अपना नहीं पर
गैर होकर आपको अपना बनाना चाहता हूं।

दोस्तों की बेवफ़ाई भूल कर फिर आ गया हूं
बेरहम दुनिया को फिर से आज़माना चाहता हूं।

किस तरफ जाना तुझे ,अब रास्ते तक पूछते हैं
बस यही कहता हूं उनको इक ठिकाना चाहता हूं।

आप मत देना सहारा ,जब कभी गिरने लगूं मैं
टूट जाऊं ,बोझ खुद इतना उठाना चाहता हूं।

आपसे कैसा छिपाना ,जानता सारा ज़माना
सोचता हूं आज लेकिन क्यों दिखाना चाहता हूं।

नाचते सब लोग “तनहा” तान मेरी पर यहां हैं
आज कठपुतली बना तुमको नचाना चाहता हूं।

डॉ. लोक सेतिया, स्वतंत्र लेखक और चिंतक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − one =