कानून के हाथ (व्यंग्य) : श्याम कुमार राई ‘सलुवावाला

😃 कानून के हाथ 😃

ब्रेकिंग न्यूज : विश्वस्त सूत्रों के हवाले से पता चला है कि अब तक ड्रग्स का सेवन करने वाले और उन्हें ड्रग्स पहुंचाने वाले ड्रग पेडलरों तक कानून के हाथ पहुंच चुके हैं। बस जहां से ड्रग्स का वितरण होता है अर्थात ड्रग- गोमुख तक हाथ अभी नहीं पहुंचे हैं।
आखिर ये ड्रग पेडलर किसके पास से ड्रग्स लेता है? कौन लोग हैं वो, जो ड्रग पेडलर को माल मुहैया कराते हैं ? इस संबंध में ठोस कार्रवाई हेतू शीघ्र ही एक कमिटी का गठन करने हेतु उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा।
सूत्र का कहना है कि उन्हें बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा जो ड्रग्स के थोक व्यापारी हैं। बस थोड़ा समय लगेगा ….. क्योंकि कानून के पास अभी उतने लंबे हाथ उपलब्ध नहीं हैं जिससे उन्हें धरा जा सके।
सूत्र ने हमें यह भी बताया कि फिलहाल जितने लंबे हाथ थे उनसे पकड़ में आने वाले लगभग सारे गुनहगार पकड़ लिए गए हैं, ये बड़ी राहत की बात है।
तो अब दीजिए इजाजत देखते रहिए देश का नंबर वन चैनल ‘इस पल तक’। 00
😀😁😆🤩😃

1 thoughts on “कानून के हाथ (व्यंग्य) : श्याम कुमार राई ‘सलुवावाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 3 =