तिथि पूछते थे नित्य नवल प्रासाद पे जो,
हो गये समाप्त ये सवाल नये साल में।
सीता माता और राम, आएँगे अवध धाम,
नगरी का बदलेगा हाल नये साल में।
आयेगा जो भक्त चाहे कोई हो असक्त कहीं,
काटेंगे कृपालु सब काल नये साल में।
स्वस्थ परिवार होगा, सुखी घर-बार होगा,
दरस से होगा वो निहाल नये साल में।
।।डीपी सिंह।।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।