राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना में नवीन नियुक्ति एवं आगामी कार्यक्रमो का निर्णय

उज्जैन । राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की राष्ट्रीय बैठक इन्दौर में गत दिवस सम्पन्न हुई जिसमें आगामी माह के राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के कार्यक्रमों का विचार विमर्श एवं निर्णय लिये गये। इस अवसर पर संगठन में कार्य विस्तार के लिये नवीन पदाधिकारियों की नियुक्तियां भी की गई। यह जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. कृष्णा जोशी द्वारा देते हुए बताया कि आगामी माह दिसम्बर में दिनांक 6 को डॉ. अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर देवास में प्रदेश स्तर की संगोष्ठी एवं दि. 25 दिसम्बर रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री एवं विश्व कवि अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय अधिवेशन-काव्य गोष्ठी अटलश्री काव्य सम्मान एवं राष्ट्र रत्न अलंकरण समारोह होगा।

दि. 26 दिसंबर को बाल बलिदान दिवस पर राष्ट्रीय संगोष्ठी उज्जैन में केन्द्रीय कार्यालय पर आयोजन किया जायेगा। नवीन पदाधिकारियों की नियुक्ति राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी द्वारा डॉ. अपराजिता शर्मा रायपुर को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं संगीता केसवानी इन्दौर को राष्ट्रीय सचिव एवं डॉ. शैली भागवत इन्दौर म.प्र. उपाध्यक्ष एवं डॉ. फरजाना छीपा नाथद्वारा को राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान प्रदेश संयोजक तथा कविता वशिष्ट देवास को जिला महासचिव देवास का नियुक्ति पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा के अनुमोदन से महासचिव ने प्रेषित किये है।

राष्ट्रीय बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जी.डी. अग्रवाल, ने की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अनिल ओझा, प्रदेश संरक्षक यशवंत भंडारी, राष्ट्रीय सचिव अर्पणा जोशी, हेमलता शर्मा, कल्पना शाह, ज्योति जलज, प्रतिमा सिंह, डॉ. कृष्णा आचार्य, गीता पंवार, कोमल विश्वकर्मा, नीतू ठाकुर, अर्चना लबानिया, करूणा प्रजापति, प्रगति बैरागी आदि उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *