Corona in India : देश में कोरोना से 43 और लोगों की मौत

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में 14 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से 43 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस दौरान 12,608 नये मरीज सामने आए और 16,251 मरीज कोविड मुक्त हुए है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 208.95 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 12 हजार 608 नये मरीज सामने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर चार करोड़ 42 लाख 98 हजार 864 तक पहुंच गयी।

इनके साथ ही देश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख एक हजार 343 हो गयी है। यह सक्रिय मामलों का 0.23 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 4.48 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 16 हजार 251 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 36 लाख 70 हजार 315 रोगी कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.58 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में तीन लाख 62 हज़ार 20 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 88.14 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किए हैं।

इस दौरान पंजाब में सक्रिय मामले 315 बढ़कर 15,184 हो गये है। राज्य में इस बीमारी से 7,47,101 लोग ठीक हो चुके है। तथा चार और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17,869 हो गये है। महाराष्ट्र में 388 सक्रिय मामले घटकर 11370 हो गये। यहां इस बीमारी से अब तक 79,16,615 लोग ठीक हो चुके है। यहां मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,48,180 तक पहुंच गया है।

कर्नाटक में 1116 सक्रिय मामले घटकर 8764 हो गये है तथा 1999 मरीजों के कोविड मुक्त होने से इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 39,85,535 हो गई है। मतृकों का आंकड़ा बढ़कर 40,197 हो गया है। इसके बाद केरल में 252 सक्रिय मामले घटकर 7963 हो गये। इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 66,61,267 हो गई है तथा मृतकों की संख्या 70,679 पर बरकरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *