हावड़ा : हावड़ा जिले में रक्त के अभाव में किसी भी मनुष्य को मरने नहीं देगें, इस उद्देश्य को सामने रखकर डीवाइएफआई -एसएफआई हावड़ा बाली जगाछा उत्तर लोकल कमेटी के तरफ से एक स्वेच्छा रक्तदान शिविर बाली जगाछा के राजचंद्रपुर, निश्चिंता शक्ति संघ मोड़ के पास आयोजित किया गया।

इस मौके पर डीवाइएफआई राज्य संपादकमंडली सदस्य कलातन दाशगुप्ता, राज्य कमेटी सहसचिव एवं डीवाइएफआई  हावड़ा जिला कमेटी सभापति शैलेंद्र कुमार राय ,एसएफआई आल इंडिया सचिव मयूख विश्वास,  नवनीता दास, शेख सफीजुल ने वक्तव्य रखा।

इस रक्तदान शिविर में युवक एवं युवती मिला कर कुल 50 जन स्वेच्छा रक्तदान देकर इस कर्मसूचि को सफल बनाये। इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में शुभंकर चक्रवर्ती, तन्मय दास, राजा, सायन, पायल, रूबी, डोना, सहित सभी नौजवानों की भूमिका सराहनीय रही।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × 2 =