प्रशासनिक बैठक के लिए मालदा आ रही है मुख्यमंत्री
मालदा। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार सुबह प्रशासनिक बैठक के लिए मालदा आ रही हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी न सिर्फ प्रशासनिक बैठक बल्कि विभिन्न परियोजनाओं के हितग्राहियों से भी चर्चा करेंगी। इससे पहले गजोल कॉलेज मैदान में मंच निर्माण की जोर-शोर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिला प्रशासन सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह 11:50 बजे हेलीकॉप्टर से मालदा के गजोल कॉलेज परिसर में आएंगी। वहां उनकी एक घंटे की मीटिंग होगी।
कार्यक्रम पूरी तरह से प्रशासनिक और लाभार्थियों के साथ तैयार किया गया है। इस बीच मुख्यमंत्री के दौरे से पहले जिला पुलिस व प्रशासन ने गाजोल में चल रहे तैयारियों का जायजा लिया। जिस मैदान में हेलीपैड बनाया गया है वहां पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान धूल उड़ने की समस्या न हो, इसके लिए फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने पूरे मैदान में पानी का छिड़काव कर सफाई शुरू कर दी है। वहीं मुख्यमंत्री के लिए अत्याधुनिक मंच तैयार किया जा रहा है।
इंग्लिशबाजार नगरपालिका ने महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि मनाई
मालदा। इंग्लिशबाजार नगरपालिका ने महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि मनाई। मालदा शहर के बृंदावनी मैदान से सटे क्षेत्र में सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे इंग्लिशबाजार नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णेंदु नारायण चौधरी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। पार्षद काकली चौधरी, शुभमय बसु, गोबिंद चौधरी और नगर निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
माल्यार्पण के बाद गांधी प्रतिमा के चरणों में एक मिनट का मौन रखा गया। नगरपालिका अध्यक्ष कृष्णेंदु नारायण चौधरी ने कहा, 1948 में आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दिन नगर पालिका ने गांधीजी की 76वीं पुण्यतिथि मनाई।
ऑल बांग्ला मोटर वैन चालक संघ की मालदा जिला कमेटी का ज्ञापन व विरोध प्रदर्शन
मालदा। सोमवार दोपहर को ऑल बांग्ला मोटर वैन चालक संघ के सदस्यों ने मालदा शहर के रथबाड़ी इलाके से विरोध मार्च निकाला और पूरे शहर का चक्कर लगाया। जुलूस मालदा जिला प्रशासन भवन परिसर में समाप्त हुआ। संगठन के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर प्लेकार्ड लेकर विरोध जताया। काफी देर तक विरोध करने के बाद उनकी मांग को लिखित रूप में जिलाधिकारी को सौंपे गए। जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि राष्ट्रीय राजमार्गों और राज्य राजमार्गों पर शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक टोटो और मोटर वैन नहीं चलेंगे।
ऑल बांग्ला मोटर वैन ड्राइवर्स यूनियन के मालदा जिला कमेटी के अध्यक्ष अंसुधर मंडल ने कहा कि पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में मालदा शहर में बीस मोटर वैन जब्त की हैं। पुलिस ने यह नहीं बताया कि वैन को क्यों जब्त किया गया। मालदा शहर में करीब दस हजार मोटर वैन चलती हैं। एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड में जाने के लिए मालदा शहर के रथबाड़ी क्षेत्र को पार करना पड़ता है। उस समय पुलिस मोटर वैन को जब्त कर रही थी। उनकी मांग है कि जब्त की गई वैन को छोड़ दिया जाए और मोटर वैन को शहर में चलने दिया जाए। इन सभी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रदान किया।
सरला धर्म को मान्यता देने की भी मांग में आदिवासियों का मशाल मार्च
मालदा। आदिवासियों के एक बड़े संगठन आदिवासी एकल अभियान के मालदा जिले के सदस्यों ने सरला धर्म की मान्यता सहित विभिन्न मांगों को लेकर मशाल मार्च निकाला। सोमवार दोपहर को यह जुलूस मालदा शहर में घूमकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। उसके बाद उनकी मांगों को लेकर उस संगठन की ओर से जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। आदिवासी एकल अभियान के उत्तर बंगाल के जोनल अध्यक्ष मोहन हांसदा ने कहा कि उनके धर्म के भगवान को झारखंड सरकार ने एक समुदाय को सौंप दिया है। वे इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे।
इसलिए यह बड़ा आंदोलन देश के पांच राज्यों में शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि हमने सरला धर्म को मान्यता देने की भी मांग की है। इसके साथ ही विभिन्न मुद्दों को लेकर मशाल मार्च निकाला गया। उन्होेंने कहा अगर हमारी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो आदिवासियों का यह संगठन 11 फरवरी को सड़क और रेल रोको अभियान में शामिल होगा। वहीं से एक बड़ा आंदोलन शुरू होगा।
ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार किशोर की मौत
मालदा। ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार किशोर की मौत हो गयी। मालदा के रतुआ 2 ब्लॉक के पीरगंज में यह दुर्घटना हुई है। मृत किशोर का नाम सोनू घोष उम्र करीब 15 वर्ष है। घर झलझलिया के सुभाष कॉलोनी इलाके में है। हादसे के कारण इलाके में भारी जाम लग गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार समीर साहा और सोनू घोष सोमवार सुबह करीब 9 बजे मालदा के झलझलिया से सतमारा अपने पिता के लिए दवा लेने जा रहे थे। बराकोल स्टैंड के पास एक लॉरी ने ओवरटेक करते हुए स्कूटी को टक्कर मार दी। समीर साहा सड़क के किनारे गिरा, लेकिन सोनू घोष गिरकर लॉरी की चपेट में आ गया।
सिर में चोट लगने से सोनू घोष की मौके पर ही मौत हो गई। खबर मिलते ही पुखुरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। ज्ञात हुआ है कि मृतक सोनू घोष का घर झालझलिया के सुभाष पल्ली इलाके में है। पुलिस स्कूटी को बरामद कर पुकुरिया थाने ले गई। घायल समीर घोष को रेस्क्यू कर इलाज के लिए भेजा गया। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया।
युवा तृणमूल कांग्रेस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
मालदा। हरिश्चंद्रपुर 2 में युवा तृणमूल कांग्रेस ने आज हरिश्चंद्रपुर 2 प्रखंड के दौलत नगर क्षेत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस रक्तदान शिविर में तृणमूल युवा अध्यक्ष एवं शिक्षा निदेशक मोनिरुल इस्लाम मजदूर नेता सेताबुर रहमान सहित अन्य नेता मौजूद रहे। रक्तदान शिविर में लगभग 100 तृणमूल कार्यकर्ताओं व समर्थकों सहित स्थानीय निवासियों ने रक्तदान किया। इस संबंध में शिक्षाकर्मी मोनिरुल इस्लाम ने कहा कि आज राष्ट्रपिता गांधी की पुण्यतिथि है इस अवसर पर हमने इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। इस कैंप में करीब सौ लोग रक्तदान किया है।