“विप्लवी संवाद दर्पण” के नए ग्रंथ के लोकार्पण समारोह में लगा नवीन व प्रवीण शब्दकर्मियों का जमावड़ा

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : 46वें कोलकाता पुस्तक मेले में जंगलमहल के प्राचीन बांग्ला सप्ताहिक ” विप्लवी संवाद दर्पण ” के नए ग्रंथ का शानदार लोकार्पण समारोह पूर्वक हुआ, जिसमें नवोदित व प्रवीण शब्द कर्मियों के साथ ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों का भी जमावड़ा लगा। पिछले कई दिनों से कोलकाता पुस्तक मेला प्रांगण हर साल की तरह पुस्तक प्रेमियों का तीर्थ बना हुआ है। इस क्रम में विगत रविवार 5 फरवरी को अपराह्न 3:00 बजे प्रस्तुति प्रेस कॉर्नर सभागार में इसके नए अंक का लोकार्पण प्रतिष्ठित विद्वानों की उपस्थिति में किया गया।

प्रसिद्ध लेखक, कवि और लेखक रतन तनु घाटी, प्रसिद्ध लेखक शेख मोहिबुल इस्लाम, ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश, ग्रिल के अध्यक्ष और देश पत्रिका के मालिक सुधांशु शेखर डे, अपोलो अस्पताल, कोलकाता के सीनियर जनरल फिजिशियन डॉ. शुद्धसत्व चट्टोपाध्याय, साहित्यकार डॉ. श्यामली रक्षित, शांतनु बसु, आईआरसीटीसी के पूर्व निदेशक देवाशीष चंद्रा, इ जेड सी सी के निदेशक आशीष गिरी, साहित्यिक और डिप्टी मजिस्ट्रेट बिष्णुपुर अभिजीत चौधरी,

राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ तथागत दत्ता, गांधी मिशन ट्रस्ट के अध्यक्ष नारायण भट्टाचार्य, कवि और लेखक सैयद हसमत जलाल, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड व नेशनल रिकॉर्ड ड्रॉइंग आर्टिस्ट सोमनाथ बिस्वास, कवि व साहित्यकार पल्लब मुखोपाध्याय, सुभाष भट्टाचार्य, घाटाल पंचायत समिति के सचिव बिधानचंद्र कर, शोधकर्ता संटू जाना, लेखक सुनील माझी,

ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के प्रसिद्ध लेखक महिबुल इस्लाम, दूर बांग्लादेश से आने वाले प्रसिद्ध लेखक और कई प्रतिष्ठित पत्रकार, एडवोकेट शिमुल परवीन, प्रख्यात साहित्यकार और अन्य हस्तियां इस समारोह में उपस्थित थीं। इसके अलावा पुस्तक पब सूची में डॉ शुद्धसत्व चट्टोपाध्याय, तपन तरफदार, साहित्य पल्लब मुखोपाध्याय, स्वर्गीय मंगला प्रसाद रॉय जीवनी लेखक और साहित्यकार अभिजीत चौधरी, डॉ श्यामली रक्षित,

निमाई सिंह और संटू जाना, प्रबोध बंद्योपाध्याय और संजीव कुमार रहे. इस अवसर पर अन्य पुस्तकें भी प्रकाशित हुईं।उद्घाटन और समापन संगीत जयंती सरीन और मधुबन चक्रवर्ती द्वारा प्रस्तुत किया गया था. जो दीपानविता जाना द्वारा संचालित किया गया था। पुस्तक मेले में मुख्य रूप से नए और युवा कवियों और लेखकों की पदचाप सुनाई देती रही। इस अवसर पर विप्लवी संवाद दर्पण समाचार पत्र की ओर से मंगला प्रसाद राय के छोटे पुत्र विवेकानंद राय, पुत्र वधु सायनी दत्ता एवं पत्रिका के प्रबंधक सुनील चाबड़ी (पिंटू) उपस्थित थे।

साथ ही युवा पाठकों की भीड़ भी काफी देखी गई। प्रेस कॉर्नर पर आयोजित विप्लवी संवाद दर्पण के पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के कुछ क्षण अविस्मरणीय रहे। अपने संबोधन में विवेकानंद राय ने कहा – अपने काम से लोगों को खुशी देना चाहता था। भले ही मैंने 1% किया हो। लोगों का दिल आज खुशियों से भर जाए, सारे गम दूर हो जाएं। यही मेरी कामना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *