कूचबिहार। प्रतिभा इंसान को दूर तक ले जाती है। प्रतिभा के आगे कुछ टिक नहीं सकता। ऐसी ही एक प्रतिभा का नाम है कूचबिहार शहर के पास डोडेयार हाट गांव की ऋतिका शील शर्मा। महज 6 साल की उम्र में ही उसने अपने टैलेंट से कई लोगों का दिल जीत लिया है।ऋतिका शील शर्मा कक्षा एक की छात्रा है।तीन साल की उम्र से उसका नृत्य प्रशिक्षण शुरू हो गया । तभी से डांस उसकी जिंदगी बन गयी। ऋतिका हाल ही में एक निजी टीवी चैनल के डांस शो (डांस डांस जूनियर) के सेमीफाइनल में पहुंची।
कूचबिहार जैसे सीमांत जिलों से ऋतिका ने अपनी प्रतिभा के कारण कोलकाता में अपनी अलग पहचान बनाई । उसे अनगिनत लोगों का प्यार और समर्थन मिला। उसकी इस कामयाबी से पूरा कूचबिहार जिला गौरवान्वित है। कूचबिहार के लोगों को आज ऋतिका पर गर्व है। ऋतिका को लेकर सभी उत्साहित हैं। ऋतिका की मां पूजा शील शर्मा ने कहा, ‘ऋतिका बचपन से ही म्यूजिक और डांस सुनती थीं। गाना-बजाना सुनते ही वह घर से निकल पड़ती थी।
इस स्वभाव को देखकर मैंने तीन साल की उम्र में उसे नृत्य का प्रशिक्षण देना शुरू किया। उसने कूचबिहार और सिलीगुड़ी दो जगहों पर नृत्य प्रशिक्षण लिया। फिर उसे सिलीगुड़ी ऑडिशन में मौका मिला और वहां से उसे कोलकाता में मौका मिला और वह सेमीफाइनल तक पहुंची । उसका सफर आसान नहीं था, उसे कड़ी मेहनत से गुजरना पड़ा। सबका आशीर्वाद से वह सेमीफाइनल तक पहुंची।
आज वह कोलकता से अपने घर कूचबिहार पहुंची। उसकी इस कामयाबी से पूरा कूचबिहार गर्व महसूस कर रहा है ” डांस कोच मनोज सूत्रधर ने कहा, ”ऋतिका बहुत टैलेंटेड बच्ची है। वह भविष्य में बहुत आगे जाएगी । सभी को इसकी उम्मीद है। उन्हें उम्मीद है कि ऋतिका भविष्य में कूचबिहार का नाम रोशन करेगी और डांस के जरिए अपना करियर बनाने में कामयाब होंगी।