राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी बिहार दिवस की शुभकामनाएं

जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत अनेकों नेताओं ने भी दी बधाई

नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास की कामना करते हुए बिहार दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी विश्व को लोकतंत्र की राह दिखाने वाले ‘बिहार’ के स्थापना दिवस पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बिहार के गौरवशाली अतीत और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जिक्र करते हुए ट्वीट कर कहा, बिहार दिवस पर प्रदेश के लोगों को बधाई! बिहार का एक गौरवशाली अतीत और समृद्व सांस्कृतिक विरासत है। यहां के कर्मठ व प्रतिभाशाली लोगों ने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। बिहार के राज्यपाल के रूप में यहां के लोगों का मुझे अत्यंत स्नेह मिला। इस विशेष अवसर पर मेरी शुभकामनाएं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास की कामना करते हुए ट्वीट कर कहा, बिहार के सभी भाइयों और बहनों को बिहार दिवस की हार्दिक बधाई। मेरी कामना है कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध यह प्रदेश विकास के नए-नए कीर्तिमान स्थापित करता रहे। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा, विश्व को लोकतंत्र की राह दिखाने वाले व अहिंसा, सद्भाव तथा ज्ञान और संघर्ष की भूमि ‘बिहार’ के स्थापना दिवस के अवसर पर समस्त बिहार वासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।

गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार को लोकतंत्र की जननी बताते हुए ट्वीट कर कहा, बिहार की भूमि वीरों, विद्वानों, महापुरुषों और लोकतंत्र की जननी है। आज ‘बिहार दिवस’ पर सभी परिश्रमी बिहारवासियों को शुभकामनाएं देता हूँ। बिहार निरंतर विकास के नित नए मापदंड स्थापित कर देश की प्रगति में इसी प्रकार अपना योगदान देता रहेगा, ऐसी कामना करता हूँ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार के लोगों के सुख और समृद्धि की कामना करते हुए ट्वीट कर कहा, बिहार दिवस के अवसर पर राज्य के सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह भूमि भारत में त्याग, तपस्या, संस्कृति और संस्कार की भूमि मानी जाती रही है। मेरी यही कामना है कि बिहार प्रदेश विकास की बुलंदियों तक पहुँचे और प्रदेशवासियों के सुख और समृद्धि की वृद्धि हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + twenty =