बीरभूम : पंचायत उप प्रधान की हत्या के बाद हुई आगजनी में कई लोगों की मौत

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम (Birbhum) में एक बड़े राजनीतिक विवाद में कई लोगों की मौत हो गई। बीरभूम में पंचायत उप प्रधान की हत्या के बाद बढ़े विवाद में जमकर हंगामा और आगजनी हुई। सियासी रंजिश से जुड़े इस पूरे प्रकरण में कम से कम 6 से 7 लोगों की मौत की आशंका जताई गई है। बीरभूम जिले के रामपुरहाट इलाके में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कब्जे वाली बरशल ग्राम पंचायत के उप प्रमुख भादु शेख (Bhadu Sheikh) की सोमवार देर शाम को हत्या कर दी गई थी। उन पर बम से हमला हुआ था।

भादू शेख की मौत की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैली। पॉलिटिकल मर्डर से गुस्साए टीएमसी समर्थकों ने थोड़ी ही देर में इस हमले के संदिग्धों के घरों में आग लगा दी। जिसके बाद वहां से कई शव बरामद हुए हैं। हालांकि मरने वालों की संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है। आरोप है कि 5 घरों के दरवाजे बंद कर आग लगा दी गई। इसमें 7 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रामपुरहाट में तृणमूल कांग्रेस के उपप्रधान की हत्या का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *