मुंबई। कलर्स के ‘हुनरबाज़-देश की शान’ ने पिछले हफ्ते ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में अपने बेहतरीन 14 प्रतिभागियों का खुलासा कर दिया है। इसी के साथ मुकाबला और भी कड़ा हो गया है और इस सप्ताह फैंटास्टिक 12 में जगह बनाने के लिये सभी प्रतिभागी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिये जी-जान से जुट गये हैं। इस वीकेंड, शो में मदर्स स्पेशल का जश्न मनाया जायेगा और इसमें प्रतिभागी एक ‘मां’ के प्रति अपना प्यार और सम्मान व्यक्त करने के लिये कुछ कमाल के परफॉर्मेंस देंगे। इस बार जजेज पैनल में मिथुन चक्रबर्ती और करण जौहर के साथ दिग्गज अभिनेत्री और भारत की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी नजर आयेंगी, जो इस अवसर को वाकई में और भी खास बना रहा है।
इस एपिसोड में एक ओर प्रतिभागी जजेज का दिल जीतने के लिये अपने बेस्ट परफॉर्मेंस के साथ तैयार हैं, वहीं दूसरी ओर हेमा मालिनी के पास भी प्रतिभागियों के लिये कुछ खास है। पिछले कुछ हफ्तों में उस्ताद अनिर्बान ने अपने अद्भुत परफॉर्मेंस से लाखों दर्शकों का दिल जीता है। करण जौहर ने उन्हें चाइल्ड प्रॉडिगी का नाम दिया है और वे बांसुरी बजाने की अपनी प्रतिभा एवं कमाल के हुनर के लिये मशहूर हैं। इस एपिसोड में अनिर्बान ने अपनी मां की मौजूदगी में अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं स्पेशल गेस्ट हेमा मालिनी भी उनके लिये एक रोमांचक सरप्राइज लेकर आई थीं।
अनिर्बान के परफॉर्मेंस के बाद हेमा मालिनी ने उन्हें मथुरा से लाई बांसुरी उपहार में देते हुये कहा, “ मथुरा से आई हूं और आपको देखकर ऐसा लग रहा है कि आप वृंदावन के गोपाल हैं, क्योंकि सिर्फ कृष्णा ही ऐसी बांसुरी बजा सकते हैं। भगवान कृष्ण ने यह आपके लिये भेजा है, क्योंकि आप बिल्कुल उनकी ही तरह हैं।” अनिर्बान ने एक बार फिर अपनी बांसुरी की धुनों से जजेज को दीवाना बना दिया और उनके परफॉर्मेंस ने हेमा मालिनी को इतना प्रभावित कर दिया, कि हेमा ने उनसे अपने मशहूर गाने ‘सुंदरा गोपालम’ पर परफॉर्म करने का अनुरोध किया।
इसमें हेमा जी ने ‘यशोदा’ का किरदार निभाया, जबकि अनिर्बान बांसुरी बजाते हुये ‘गोपाल’ के रूप में नजर आये। इस डांस परफॉर्मेंस में हेमा मालिनी की खूबसूरती और परफॉर्मेंस ने दर्शकों का मन मोह लिया।‘’ हुनरबाज़-देश की शान’ का टैलेंट से भरपूर यह मजेदार एपिसोड देखिये, हर शनिवार-रविवार को, रात 9 बजे सिर्फ कलर्स पर!