लहरपुर/सीतापुर, यूपी : पूर्णोदय राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था का पहला ऑनलाइन कवि सम्मेलन 9 जनवरी 22 को गूगल मीट के माध्यम से हुआ सम्पन्न । राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम राज ने न्यूज चैनल खबर देते हुए बताया कि कार्यक्रम दोपहर 2 से शुरू होकर शाम 7 बजे तक चला जिसमे देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 45 कलमकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं पुष्पा जैन इंदौर ने माँ शारदे के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम प्रारम्भ करने की अनुमति दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर अजय माथुर अनपढ़ (कलान शाहजहाँपुर) संस्थापक उदीयमान कवि कवित्त उत्थान समिति उत्तरप्रदेश एवं संरक्षक पूर्णोदय परिवार, सीमा सूद प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली इकाई पूर्णोदय, अंजनी अग्रवाल ओजस्वी और मोहित गुप्ता राष्ट्रीय सचिव पूर्णोदय उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन मीना बंधन, रांची झारखंड, अर्चना मिश्र शुक्ल, कानपुर नगर यूपी और चेतन उपाध्याय हाथरस यूपी ने किया, जबलपुर से पधारीं कवयित्री डॉ. मंजू श्री ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहें डॉ. मीतू सिन्हा धनबाद झारखण्ड, अंजनी शर्मा अमृता, गुरुग्राम, हरियाणा, विद्या शंकर अवस्थी पथिक कानपुर, सुमन वर्मा नजीमाबाद बिजनौर उ० प्र०, प्रो. डॉ. दिवाकर दिनेश गौड़ गोधरा गुजरात, रीमा पांडेय, कोलकाता, डॉ. मंजू श्री, डॉ. विनोद कुमार शकुचन्द,डॉ. लक्ष्मीकान्त शर्मा, अलवर (राज.),
गरिमा वार्ष्णेय, पुष्पेन्द्र दुबे ‘तूफ़ान’, जयप्रकाश अग्रवाल, काठमांडू नेपाल, पुष्पलता शर्मा ‘पुष्प’, रतलाम (मध्य प्रदेश), शुभा शुक्ला निशा, रायपुर छत्तीसगढ़, डॉ. प्रिया सूफी, पंजाब, कुमारी चन्दा देवी स्वर्णकार, जबलपुर, राजबहादुर यादव, जौनपुर, विनिता ‘सरस्वती’ दिल्ली, कवयित्री अन्नपूर्णा मालवीया (सुभाषिनी), संस्कृत प्रवक्ता, गौरी पाठशाला इंटर कॉलेज प्रयागराज उ०प्र०, हर्षिता शुक्ला, मदुरी लालगंज रायबरेली उ.प्र, रवि नारायण शुक्ल, लालगंज रायबरेली उ.प्र, बृजेश कुमार (अंजान ),
प्रवीण शर्मा, ताल रतलाम, मीनाबंधन, राँची, झारखंड, राम कुमारी, शिक्षिका, मेरठ गंगनगर यूपी, गरिमा लखनवी, लखनऊ, निर्मला सिन्हा छत्तीसगढ़, उमेश नाग, जयपुर, डॉ. नेहा इलाहाबादी, दिल्ली, नीलू सक्सेना कस्तूरी, पुनीता सिंह दिल्ली, डॉ. रामबली मिश्र, वाराणसी, एल.एस. तोमर, मुरादाबाद, डॉक्टर पुष्पा जैन इन्दौर, कवि चेतन उपाध्याय, पश्चिम बंगाल आदि ने अपनी शानदार रचनाओं से खूब वाहवाही लूटी।कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज कलानवी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पूर्णोदय डॉ. विनोद शर्मा, मंडल मीडिया प्रभारी, बृजेश अनजान व संस्था के सभी सदस्य कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे। कार्यक्रम के उपरांत सभी प्रतिभागी कलमकारों को ई सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।