Corona in Bengal : बंगाल में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में आए 24287 नए मामले

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि का सिलसिला जारी है। राज्य में रविवार को फिर नए मामलों में भारी उछाल देखा गया और पिछला सभी रिकार्ड को तोड़ते हुए पहली बार 24 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम में जारी ताजा मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के रिकार्ड 24,287 नए मामले आए और 18 मरीजों की मौत भी हुई है‌। इनमें राजधानी कोलकाता से फिर सबसे अधिक 8,712 नए मामले आए हैं।

एक दिन पहले भी राज्य में 18,802 नए मामले आए थे, जिनमें 7,337 मामले कोलकाता से थे। शनिवार की तुलना में राज्य में 24 घंटे के दौरान 5,485 अधिक नए मामले आए हैं। बुलेटिन के अनुसार, 71,664 नमूनों की जांच में 24,287 नए मामले आए हैं। एक दिन पहले 63,518 नमूनों की जांच हुई थी। शुक्रवार की तुलना में 8,146 अधिक जांच हुई है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों में तेज वृद्धि के साथ राज्य की संक्रमण दर बढ़कर रिकार्ड 33.89 प्रतिशत हो गई है, जो एक दिन पहले 29.60 प्रतिशत थी। वहीं, कोलकाता में संक्रमण दर 58 प्रतिशत के पार चला गया है, जो एक दिन पहले करीब 55 प्रतिशत थी। महानगर में जांच में हर दूसरा आदमी संक्रमित पाए जा रहे हैं। इससे पहले सोमवार को राज्य में संक्रमण दर 19.59 प्रतिशत, पिछले रविवार को 15.93 प्रतिशत थी। इधर, रविवार को इस वायरस के चलते 18 लोगों की जानें गई है, जिसके बाद कोविड-19 से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,901 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *