ध्रुवदेव मिश्र पाषाण की कविता – “जनता”

।।जनता।।
ध्रुवदेव मिश्र पाषाण

हर धरती का आकाश आंखों में
चहक में हर आकाश का संगीत
दूर-दराज तक आंखों की पहुंच
तुम्हारी कविता की
नाजुक नाजनीन दुनिया से अलग
एक चिड़िया यह भी
जिसके पांव कहीं नहीं पथराते
बार-बार उड़ान के बावजूद
जिसके पंख
हर उड़ान पर नए होते हैं।

कवि ध्रुवदेव मिश्र पाषाण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − five =