न्यायाधिकार क्षेत्र के मुद्दे पर खींचतान के बीच राज्यपाल धनखड़ से मिले बीएसएफ प्रमुख

कोलकाता। न्यायाधिकार क्षेत्र को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार और केंद्र के बीच जारी खींचतान के बीच सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने सोमवार को राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से नयी दिल्ली में मुलाकात की। राज्यपाल ने बताया कि सिंह ने बैठक के दौरान संकेत दिया कि पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ सुचारु समन्वय स्थापित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

धनखड़ ने ट्वीट किया, ‘‘बीएसएफ के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने आज पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से नयी दिल्ली में मुलाकात की और संकेत दिया कि पश्चिम बंगाल पुलिस और ममता बनर्जी (मुख्यमंत्री) से सुचारु समन्वय के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं ताकि सीमा की सुरक्षा और कानूनी भूमिका पर ध्यान केंद्रित किया जा सके।’’

राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने पहले ही इस मामले में राज्य के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी और गृह सचिव बीपी गोपालिका को बीएसएफ और पश्चिम बंगाल पुलिस के बीच सहयोगात्मक समन्वय स्थापित करने के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बार-बार बीएसएफ का न्यायाधिकार क्षेत्र सीमा के 15 किलोमीटर के मौजूदा दायरे से बढ़ाकर 50 किलोमीटर करने के केंद्र के फैसले को खारिज किया है।

राज्यपाल ने तृणमूल कांग्रेस सांसद और प्रवक्ता सुखेंदु शेखर रॉय को सोमवार को लिखे पत्र में कहा कि यह संघीय व्यवस्था में जरूरी है कि सभी एजेंसियां – केंद्र और राज्य की- मिलकर काम करें और एकजुट रहे।राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के मुख्य सचेतक रॉय के पत्र के जवाब में लिखे पत्र में धनखड़ ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर, जरूरत है कि दलगत विभाजन को नजर अंदाज कर राष्ट्रीय हित और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 14 =