मन की लिखूं तो शब्द रूठ जाते हैं और सच लिखूं तो अपने रूठ जाते हैं…
जिंदगी को समझना मुश्किल है कोई सपनों की खातिर अपनों से दूर रहता है और कोई अपनो के खातिर सपनो से दूर…
अगर हमें रिश्ता बनाए रखना है तो एक दूसरे की कुछ कमियों को भूलना पड़ेगा, क्योंकि संसार में कोई भी व्यक्ति सर्वगुण संपन्न नहीं होता परन्तु जहां अपनापन और समर्पण होता है वहां कमियां नजर आ ही नहीं सकती…!!
जिस तरह हवा एक ही दिशा में नहीं बहती, समय-समय में बदलती रहती है उसी प्रकार आदमी की किस्मत भी समय-समय पर बदलती रहती है, इसलिए समय खराब हो तो परेशान ना हो, बस समय का इंतजार करें क्योंकि समय जरूर बदलेगा…!!!
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।