तिरंगा काव्य मंच का 14वां मासिक ऑनलाइन कवि सम्मेलन एवं मुशायरा सम्पन्न

राम पुकार सिंह “पुकार” गाजीपुरी, कोलकाता : तिरंगा काव्य मंच का 14वां मासिक ऑनलाइन कवि सम्मेलन एवं मुशायरा रविवार 30 मई को नव साहित्य त्रिवेणी के सम्पादक आदरणीय डॉ. कुंवर वीर सिंह मार्तण्ड एवं बरेली के उस्ताद शायर आदरणीय विनय सागर जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राकेश कोठारी, अलका मित्तल, दीपिका दीप एवं डॉ. तन्हा ने शुरू से अंत तक कवियों की हौसला अफजाई कर श्रोता के रुप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गजल राज ने संचालन में भरपूर सहयोग किया।

इस अवसर पर कवि सम्मेलन का बेहतरीन संचालन कोलकाता से शिक्षिका एवं कवयित्री सुषमा राय पटेल ने किया। कवि सम्मेलन की शुरुआत निखिता पांडे के सुमधुर सरस्वती वंदना से की गई।

इस कवि सम्मेलन में रचना पाठ करने वाले प्रमुख रचनाकार निखिता पांडे, डॉ. निर्मला शर्मा, कवि रंजन मिश्रा, प्रो. प्रेम शर्मा, चंचल हरेंद्र वशिष्ट, हीरा लाल जायसवाल, रीमा पांडे, डॉ. सुभाष चन्द्र शुक्ल, चन्द्रिका प्रसाद पाण्डेय ‘अनुरागी’, सुदामी यादव, विश्वजीत शर्मा ‘सागर’, कमल पुरोहित ‘अपरिचित’, गजेन्द्र नाहटा, डॉ. सुशील शर्मा, सुषमा राय पटेल, डॉ. कुंवर वीर सिंह मार्तण्ड थे।

इस अवसर पर मुशायरे के संचालन का कार्य राजस्थान की मशहूर शायरा कामिनी व्यास रावल ने प्रशंसनीय ढंग से किया। सभी ने इनके बेहतरीन संचालन की सराहना की। इस मुशायरा सम्मेलन में कृष्ण कुमार दूबे, व्यंजना आनंद ‘मिथ्या’, शैलेन्द्र मिश्रा देव, डी.पी. लहरे ‘मौज’, राम पुकार सिंह “पुकार” गाजीपुरी, राम शिरोमणि उपाध्याय ‘पथिक’, अंजु छारिया, यूनुस शेख़, राज शुक्ल ‘राज’, सरफराज हुसैन ‘फराज’, शम्भू लाल जालान ‘निराला’, सारिक खान, अंजुमन मंसूरी ‘आरज़ू’, कामिनी व्यास रावल, नफ़ीस परवेज, डॉ. भागिया ‘ख़ामोश’, विनय कुमार जायसवाल आदि ने अपनी स्वरचित गजलों से सभी का मन जीता और खूब वाह-वाही बटोरी। कार्यक्रम के अंत में संयोजक शम्भू लाल जालान ‘निराला’ ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *