हावड़ा। भारतवर्ष के प्रमुख त्योहारों में से एक “मकर संक्रान्ति” के पावन पर्व पर युवा शक्ति संगम द्वारा अपने चिर परिचित अंदाज में सेवामूलक कार्यों के तहत हावड़ा के रामकिष्टोपुर घाट पर हजारों तीर्थयात्रियों और जरूरतमंद भाई-बहनों और बच्चों के बीच दो दिनों से निःशुल्क गरमा गरम पुड़ी सब्जी, खीर, चाय, बिस्कुट और मिठाई के वितरण के साथ साथ विभिन्न प्रकार की बहुतायत सेवायें प्रदान की गई।कार्यक्रम संस्था के अध्यक्ष श्रीमान बिमल सिपानी जी के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
उन्होंने मकर संक्रांति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस उत्सव से मनुष्य में परोपकार, दान आदि के गुण विकसित होते हैं।कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय तिवारी, मनीष सिंघी,देवकिशन लाहोटी, प्रदीप अग्रवाल, सुशांत शर्मा, संजय अग्रवाल और संदीप सोमानी ने अथक और प्रशंसनीय प्रयास किया। संस्था लगातार अपने सेवामूलक कार्यों द्वारा लोगों के बीच लोकप्रियता अर्जित कर रही है।