कांथी । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 दिसंबर को कांथी आ सकते हैं। राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के आह्वान पर 21 दिसंबर को कांथी में भाजपा की एक जनसभा प्रस्तावित है और इस जनसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस सभा में शामिल होने की पूरी संभावना है। इस संबंध में जिले के नेताओं ने प्रदेश नेतृत्व के माध्यम से अभी से गतिविधियां शुरू कर दी हैं।
दरअसल, तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पिछले शनिवार को शुभेंदु अधिकारी के घर अधिकारी कुंज से 200 मीटर की दूरी पर एक जनसभा को संबोधित किया था। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि अभिषेक बनर्जी के सभा के जवाब में भाजपा कांथी में जनसभा का आयोजन की जा रही है।
योगी आदित्यनाथ के कांथी की जनसभा में शामिल होने के सवाल पर कांथी सांगठनिक जिला भाजपा के महासचिव तापस दलाई ने कहा कि 21 दिसंबर को कांथी रेलवे ग्राउंड के एक बड़े मैदान में जनसभा है। भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस जनसभा में लाया जाए। कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए योगी आदित्यनाथ को इस जनसभा में लाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।