लखनऊ : राजस्थान के कोटा से लौटे छात्रों से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की और उनका हालचाल जाना। योगी ने छात्रों से कहा कि कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता ही एकमात्र बचाव है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी छात्र खुद भी एहतियात बरतें और लोगों को भी जागरूक करें। उन्होंने छात्रों से कहा कि घर पर रहते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क पहनें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सही समय पर उठाए गए लॉकडाउन के फैसले के कारण आज हमारा देश कोरोना की विभीषिका की चपेट में आने से बचा हुआ है। योगी ने कहा कि लॉकडाउन के कारण कोटा में फंसे अपने साढ़े 11 हजार से अधिक युवा साथियों को वापस लाना हमारे लिए बड़ी चुनौती थी।
हमने कार्ययोजना बनाकर राजस्थान और भारत सरकार से संवाद स्थापित किया और आप लोगों को आपके घरों तक पहुंचाने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि विपत्ति में व्यक्ति का सबसे बड़ा साथी उसका धैर्य होता है। आप सबने धैर्य बनाए रखा, जिसका परिणाम है कि आज आप सब अपने घरों में सुरक्षित हैं।