फोटो साभार : गूगल

मुंबई : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का कहना है कि जब मैच को टीम के पक्ष में खत्म करने की बात आती है तो महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह समान स्तर पर हैं और इसी कारण इन दोनों में से किसी एक को चुनना वैसा ही है जैसे माता-पिता में से किसी एक को चुनना।

बुमराह ने युवराज से इंस्टाग्राम पर बातचीत पर कहा, “मैं किसी एक को चुन नहीं सकता। युवराज और धोनी में से किसी को चुनना वैसे ही है जैसे माता-पिता में किसी एक को चुनना है। मैंने आप दोनों को भारत को कई मैच जिताते हुए देखा है। इसलिए यह काफी मुश्किल सवाल है।”

युवराज ने रविवार शाम को किए गए इस चैट सेशन में बुमराह से विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर में से किसी एक को चुनने को कहा तो बुमराह इस सवाल पर भी बाचव की मुद्रा में दिखे। पहले तो उन्होंने कहा कि उनके पास इस सवाल का जवाब देने के लिए कोई अनुभव नहीं है। लेकिन काफी जिद करने के बाद बुमराह ने कहा, “हर कोई सचिन पाजी का प्रशंसक है, इसलिए मैं उन्हें चुनूंगा।”

युवराज ने बुमराह से पूछा कि रविचंद्र अश्विन और हरभजन सिंह में से बेहतर कौन है? इस पर बुमराह ने कहा, “मैं अश्विन के साथ खेला हूं लेकिन मैंने हरभजन को बचपन से देखा है और उनके साथ खेला भी हूं। इसलिए मैं उन्हें चुनूंगा।”

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

5 × 3 =