कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन ने रविवार को नागर विमानन मंत्रालय को पत्र लिखकर आग्रह किया कि मंत्रालय, एअर इंडिया द्वारा अपने कर्मचारियों के एक वर्ग को पांच साल के लिए अवैतनिक अवकाश पर भेजने का निर्णय वापस लिया जाना सुनिश्चित करे। ब्रायन ने कहा कि यह ‘‘अमानवीय योजना’’ है और केंद्र सरकार के परामर्शों के ठीक उलट किया गया काम है।
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता ब्रायन ने कहा कि सरकार ने पूरी तरह संवेदनहीनता दिखाई है और कोविड-19 महामारी के दौरान एअर इंडिया के कर्मचारियों द्वारा निस्वार्थ भाव से की गई सेवा को सम्मान नहीं दिया गया है। केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी को लिखे पत्र में ब्रायन ने कहा कि अब तक एअर इंडिया के 150 कर्मचारियों की जांच में कोविड-19 की पुष्टि हो चुकी है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह योजना केंद्र सरकार द्वारा पूर्व में जारी किए गए परामर्श के ठीक उलट है, जिनमें सभी राज्यों को निर्देश दिया गया था कि सभी उद्योग, दुकानें और प्रतिष्ठान अपने कर्मचारियों को लॉकडाउन के दौरान पूरा वेतन देंगे।’’ उन्होंने कहा कि अनिवार्य अवैतनिक अवकाश की योजना भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के इतिहास में पहले कभी नहीं लाई गयी।