आज रखी नींव पर कल का भविष्य तराशेगी महिलाएँ

  • महिला दिवस पर महिलाओं आर्थिक मजबूती देने में जुटा वृहतर माहेश्वरी महिला संगठन

हावड़ा। 3 स्थानों ( कल्याणी, बाऊडिया एंव रिसडा) पर 10-10 सिलाई मशीनें लगवाकर प्रशिक्षण केन्द्र भविष्य , कल का भविष्य तराशने की कोशिश में वृहतर कोलकाता माहेश्वरी महिला संगठन महिला अधिकार उत्थान सुरक्षा एवं सशक्तिकरण समिति के अन्तर्गत प्रोजेक्ट स्वाश्रिता के अंतर्गत इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 3 सेंटर चालू किए जा रहे हैं जहां पर सिलाई का प्रशिक्षण के माध्यम से आज की बेटियां कल का भविष्य तैयार करेगी। सामान्य शुल्क पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती निर्मला मल्ल एवं अंचलों के साथ मिलकर 30 मशीन सेंटरो में एवं 12 सिलाई मशीन हमारे ही समाज जरूरतमंद बहनों को देकर कार्य संपन्न कर रहा है।

इन केंद्रों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ग्रामीण महिलाओं और ड्राप आउट युवतियों को सिलाई सिखायी जाएगी। इस क्रम में द्वितीय सेंटर 7 मार्च दोपहर 4 बजे को बाउडिया फ़ोर्ट ब्लास्टर विद्यालय में श्रीमती तारामणी जी बाहेती के करकमलों से उद्घाटन किया गया।इस मौक़े पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय पूर्व अध्यक्ष शोभा जी सादानी, प्रदेश अध्यक्ष निर्मला जी मल्ल एंव पूर्वांचल समिति संयोजक रश्मि बिनानी की उपस्थिति में यह सेवा कार्य सम्पन्न हुआ। बाउड़िया फ़ोर्ट ग्लोस्टर विधालय सेंटर की आयोजक संस्था हावड़ा अंचल के अध्यक्ष शशि जी नागोरी एंव उनकी टीम की उपस्थिति में किया गया।

स्कूल में 100 बच्चों के बीच मिठाई पैकेट और बिस्किट वितरण किए गए। स्कूल के अध्यापकों का पेन और मिठाई के पैकेट देकर सम्मानित किया गया।
इस सेवा कार्य में वर्षा जी मुंदड़ा, कुसुम जी मुंदडा, सीमा जी भट्टर, गायत्री जी जाजू, मंजु जी मुंदडा मधु जी लखोटिया, मंजू जी बिहानी, कविता जी सारडा, नमिता जी दमानी, सुधा जी मकड़, सुशीला जी बजाज, स्कुल प्रधान अध्यापक विनोद शाह, स्कुल के अध्यक्ष सुरोजित दास, बंगाल बोर्ड की डिस्ट्रिक्ट सदस्य आंकाशा धार उपस्थिति सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *