जंगल महल के झाड़ग्राम में शीत वस्त्र वितरित

Kolkata Hindi News, खड़गपुर : जंगल महल की सामाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड वेलफेयर सोसाइटी की पहल के तहत सर्दी के कपड़ों का वितरण किया गया।

यह शीतकालीन वस्त्र वितरण कार्यक्रम मेदिनीपुर की अग्रणी सामाजिक सेवा संस्था हेल्पिंग हैंड वेलफेयर सोसाइटी की पहल और सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल साहा के सहयोग से झाड़ग्राम जिले के चंदाबिला गांव में आयोजित किया गया था।

इस क्रम में चंदाबिला गांव के 80 गरीबों को संस्था की ओर से सर्दी के कपड़े, स्वेटर और मफलर सौंपे गये। इस कार्यक्रम को क्रियान्वित करने में झाड़ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता राबिन प्रमाणिक ने पूरा सहयोग दिया।

कार्यक्रम में संस्था के तमाम पदाधिकारी और सभी सदस्य उपस्थित थे। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि इस साल जंगल महल में रिकॉर्ड सर्दी पड़ी है। यह सहायता जंगल महल के गरीब लोगों को काफी राहत देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 6 =