वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने किया मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन

काली दास पाण्डेय, मुंबई। फिल्म उद्योग से जुड़े फिल्मकारों, कलाकारों व कामगारों के लिए वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन एवं लायंस क्लब ऑफ मिलेनियम के संयुक्त तत्वाधान में अंधेरी (वेस्ट), मुम्बई स्थित माहेश्वरी भवन में मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। अभिनेता मुकेश ऋषि, राकेश बेदी, लायन विनोद अग्रवाल, लायन आनंद अग्रवाल, लायन विनोद गर्ग, लायन पवन खेतान, वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संग्राम शिर्के,

सेक्रेटरी दिलीप दलवी, कार्यक्रम संयोजक धर्मेंद्र मेहरा, कार्यकारिणी सदस्य महावीर जैन, अंजना शर्मा, सुभाष दुर्गकर, रवि सिन्हा, दिनेश अशिवल, राजेश मित्तल, रविन्द्र अरोरा, चांदनी गुप्ता, अनुराधा मेहता, हीराचंद दंड, रामा मेहरा, राहुल सुगंध, अक्षय सिंह, अनिता नायक, प्रिया राठौड़ अमित चंद्रा और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी की उपस्थित थे।

मुम्बई के मशहूर नेत्र शल्य चिकित्सक डॉ. प्रेम अग्रवाल, डॉ. प्रतीक अग्रवाल, डॉ. पूजा अग्रवाल व उनके टीम द्वारा संचालित इस 9वें ‘मुफ्त नेत्र जांच चिकित्सा शिविर’ में कुल 600 लाभार्थियों को जांच के पश्चात चश्मा व दवाइयां भी दी गई। 22 मार्च 1960 को स्थापित वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोडयूसर्स एसोसिएशन फिल्म निर्माताओं को सरंक्षण देने में अग्रणी रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 15 =