पूर्व मेदिनीपुर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में पश्चिम बंगाल दिव्यांग पीपुल्स फोरम ने सौंपा ज्ञापन

खड़गपुर : अंत्योदय योजना- आवास योजना के साथ साथ अन्य सभी योजनाओं में दिव्यांगों को शामिल करना, मानवीय भत्ता बढ़ाने , बसों व ट्रेन में उत्पीड़न बंद करने, पश्चिम बंगाल प्रतिनिधि एकया मंच द्वारा मंगलवार को पूर्व मेदिनीपुर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में प्रतिनियुक्ति सौपी गई। संगठन के प्रदेश संयुक्त संयोजक सैकत कुमार कर एवं जिला संयोजक सुब्रत भौमिक के नेतृत्व में दिव्यांगों ने निमटौरी बस स्टैंड से जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च निकाला।

वहां विरोध सभा कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। कर ने कहा कि पश्चिम बंगाल दिव्यंागता गठबंधन राज्य भर में दिव्यांगों की विभिन्न मांगों समेत, सम्मान के साथ जीने की मांग के लिए लड़ाई जारी रखे हुए है। आज हम विकलांग लोगों के जीवन की मूलभूत समस्याओं को लेकर पूर्व मेदिनीपुर जिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा। यदि कार्रवाई नहीं हुई तो संगठित होकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *